हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चौपड़ा ने शनिवार को भिवानी में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान वहीं बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जा रही सेकेंडरी (10वीं) एवं सीनियर सेकेंडरी (12वीं) वार्षिक परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रभावी उपायों पर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से चर्चा की। जिसका उद्देश्य प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों पर पारदर्शिता, अखंडता और परीक्षाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित करना है। बोर्ड सचिव ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त विभिन्न उड़नदस्तों को भी गड़बड़ी वाले परीक्षा केन्द्रों पर और अधिक सतर्कता दिखाते हुए तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने कहा कि बाह्य हस्तक्षेप रोकने के लिए सभी पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के लिए अनुरोध किया गया है। बोर्ड द्वारा नकल रोकने के लिए पुरजोर प्रयत्न किए जा रहे है। प्रश्न पत्रों पर अल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यू आर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर भी अंकित किए गए हैं। इससे यदि कोई परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी व अन्य कोई प्रश्न पत्र की फोटो खिंचेगा तो तुरंत पता लग जाएगा कि प्रश्न पत्र कहां से आउट हुआ है एवं किस परीक्षार्थी का है।
जिससे परीक्षाओं के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की अनियमितताओं पर लगाम लगाई जा सकेगी। प्रश्र-पत्र पर अल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यू आर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर बोर्ड की एक सफलता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी परीक्षा केन्द्र से पेपर आउट होने का मामला पाया जाता है तो उस केन्द्र के अधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
No comments :