HEADLINES


More

फरीदाबाद कई इलाकों में 3 मार्च की सुबह 9 बजे से लेकर 4 मार्च की सुबह 9 बजे वाटर सप्लाई ठप रहेगी

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 1 March 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद कई इलाकों में 3 मार्च की सुबह 9 बजे से लेकर 4 मार्च की सुबह 9 बजे वाटर सप्लाई ठप रहेगी। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) बाईपास रोड पर जल आपूर्ति पाइपलाइन नंबर-7 का स्थानांतरण कर रहा है, जिसके चलते पानी की सप्लाई बंद रहेगी।

एफएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने जानकारी दी कि सेक्टर-45, ग्रीनफील्ड कॉलोनी, लक्कड़पुर गांव और सूरजकुंड में पानी नहीं आएगा।

एफएमडीए प्रशासन ने साफ कहा है कि लोग पानी का पर्याप्त भंडारण कर लें, ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो। हालांकि, एफएमडीए का दावा है कि काम तय समय में पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन अगर किसी को कोई दिक्कत होती है, तो वे जल आपूर्ति प्रभारी जेई धनराज भड़ाना से मोबाइल नंबर 9990402919 पर संपर्क कर सकते हैं।


फरीदाबाद नगर निगम ने भी पानी की सप्लाई बेहतर करने के लिए कमर कस ली है। गर्मियों में बढ़ती मांग को देखते हुए बूस्टर और ट्यूबवेल की मरम्मत का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इस पर 2 करोड़ 32 लाख 81 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।

No comments :

Leave a Reply