HEADLINES


More

रोडवेज बसों के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च होगा:लोकेशन ट्रैकिंग होगी

Posted by : pramod goyal on : Monday, 3 March 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 रियाणा में बस संचालन और बस स्टेशनों को हाईटेक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। बसों और बस स्टेशनों को हाईटेक बनाया जाएगा। इसकी आधिकारिक घोषणा हरियाणा के आगामी बजट सत्र में की जा सकती है। इसके साथ ही बस स्टेशनों का भी आधुनिक तरीके से पुनर्निर्माण किया जाएगा।

खाने के साथ अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर काम किया जाएगा। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की बसों को ट्रैक करने के लिए ऐप बनाने पर काम शुरू हो गया है। इससे यात्रियों को बस को ट्रैक करने में आसानी होगी।

बसों की सही स्थिति का पता चल सकेगा। इससे यात्रियों का समय बचेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने परिवहन विभाग की पहली बैठक में सुधार का रोडमैप तय कर दिया है, बस स्टेशनों पर बेहतर खान-पान प्रबंधन के लिए पांच बस स्टैंड पर पायलट प्रोजेक्ट की योजना बनाई जाएगी।


हरियाणा रोडवेज बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस वर्ष सभी बस अड्‌डों को आधुनिक बनाना, साफ-सफाई, खाने-पीने के सामान की क्वालिटी सुधारना है। बस अड्‌डो पर खाने का प्रबंध है वह टूरिज्म विभाग को देने के लिए पांच शहरों के बस स्टैंड का पायलट प्रोजेक्ट बनाकर मुख्यमंत्री को भेजा है।

हमने यह भी कहा है कि यदि किसी कारण से वह एमओयू नहीं होता, तो जैसा रेलवे में आईआरसीटीसी खाना उपलब्ध कराती है उस तर्ज पर ऐसी कॉर्पोरेशन हरियाणा में बनाई जाए जिससे स्टाफ व यात्रियों को अच्छा खाना दिया जा सके।

मंत्री ने कहा कि हम बसों की ट्रैकिंग पर कार्य कर रहे हैं जिससे बस की सही स्थिति का पता चल सकेगी। हम एक एप बनाने पर काम कर रहे हैं, जिससे बसों की सही स्थिति का पता चल सके। इसपर काम शुरू हो गया है। इससे यात्री अपनी मोबाइल स्क्रीन पर बस की अपडेट लोकेशन समय समय पर देख सकेंगे।

No comments :

Leave a Reply