//# Adsense Code Here #//
हरियाणा के 9 नगर नगर निगम समेत 40 निकायों में रविवार को हुई वोटिंग के बाद बढ़ी हुई वोटरों की संख्या को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 4 फरवरी को राज्य चुनाव आयोग की तरफ से जारी वोटरों की संख्या और 2 मार्च को चुनाव वाले दिन आयोग की वेबसाइट पर वोटिंग डैशबोर्ड पर अपडेट वोटरों की संख्या में अंतर मिला है।
हिसार और गुरुग्राम समेत 6 नगर निगम ऐसे हैं, जहां 3 से 5 हजार तक वोटर बढ़े हैं। वहीं, इन दिनों में मानेसर नगर निगम में 3 वोटर कम हुए हैं। जबकि, अंबाला और सोनीपत नगर निगम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।
रविवार को वोटिंग के दिन करनाल और गुरुग्राम में लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम न मिलने पर हंगामा किया था। करनाल से कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार मनोज वधवा की पत्नी आशा वधवा ने ADC एवं निर्वाचन अधिकारी यश जालुका को इसकी लिखित में शिकायत भी दी है।
No comments :