फरीदाबाद में 2 मार्च को निकाय चुनाव की वोटिंग के दौरान एक युवक मतदान केन्द्र में मोबाइल लेकर घुस गया। उसने वोट डालते समय का फोटो लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी। जिसके बाद प्रशासनिक हरकत में आया और इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।
जानकारी अनुसार, वोटिंग के दौरान का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डालने वाले युवक का नाम राहुल चौधरी है। जिसे वार्ड नंबर-36 से कांग्रेस ने पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया था। लेकिन राहुल चौधरी ने अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा के प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया। राहुल चौधरी ने सेक्टर-16 के एक मतदान केंद्र के अंदर से वोट डालते हुए, फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। ईवीएम पर बटन दबाते हुए उनकी यह फोटो अब तेजी से वायरल हो रही है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि राहुल चौधरी मोबाइल लेकर बूथ के अंदर पहुंचे कैसे? मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित होता है, ताकि मतदान की गोपनीयता बनी रहे और किसी तरह की धांधली न हो। ऐसे में यह घटना चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
No comments :