रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। बीते रविवार की रात को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए युवक का नाम सचिन है, जो कि बहादुरगढ़ का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, हिमानी की हत्या की वजह ब्लैकमेलिंग बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि हिमानी आरोपी को ब्लैकमेल कर रही थी, जिसके चलते आरोपी ने उसका मर्डर कर दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
हिमानी हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार आरोपी के पास से हिमानी का मोबाइल और गहने बरामद किए गए हैं। इसके अलावा शुरुआती जांच में आरोपी सचिन ने अपना गुनाह कबूल किया है कि उसी ने हिमानी की हत्या की है। जांच में पता चला है कि आरोपी ने मोबाइल के चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या की थी, जिसके बाद उसने शव को सूटकेस में भरकर रोहतक में सांपला बस स्टैंड के पास छोड़ दिया था। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने दावा किया है कि वह हिमानी के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में था।
इस दौरान उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने थे, जिसकी वीडियो हिमानी ने रिकॉर्ड कर ली थी। इसके साथ आरोपी ने बताया कि इस वीडियो के जरिए ही हिमानी उसे ब्लैकमेल करके पैसे मांग रही थी। सचिन ने बताया कि उसने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन हिमानी ने उसकी बात नहीं सुनी, जिसकी वजह से उसने घर में ही गला दबाकर हिमानी की हत्या कर दी। बता दें कि आरोपी सचिन की शादी हुई है और उसके दो बच्चे भी हैं।
No comments :