HEADLINES


More

फरीदाबाद में कमिश्नर ने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 11 March 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद में आज 11 मार्च मंगलवार को स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर निगम गौरव अंतिल ने अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि जिले को अच्छी रैंकिंग में लाने के लिए सभी अधिकारियों को साथ मिलकर काम करना होगा।  गौरव अंतिल ने अधिकारियों को बताया कि शहर में जहां कूड़ा-कचरा पड़ा है, उसे तुरंत साफ किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आज नगर निगम की बैठक में एडिशनल कमिश्नर निगम गौरव अंतिल ने अधिकारियों से शहर की सफाई को लेकर फीडबैक लिया है। बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि निगम की तरफ से शहर में साफ-सफाई और कूड़े उठाने का काम देख रही एजेंसियों पर भी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों के निर्देश देते हुए गौरव अंतिल ने कहा कि शहर मे जहां भी सॉलिड वेस्ट पड़ा हुआ है, उसे तुरंत वहां से उठाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की ओर से लापरवाह अधिकारियों समेत वेस्ट डालने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। शहर में पार्क से लेकर सरकारी भवनों के आस-पास साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में लोगों से कूड़ा उठान को लेकर लोगों से उनका फीडबैक लेना जरूरी है, ताकि पता लग सके कि धरातल पर कितना काम हो रहा है। बैठक में जॉइंट कमिश्नर मुख्यालय गजेंद्र सिंह ,एक्सईएन ओमदत्त, एक्सईएन पद्म भूषण,जेई अंकित गोयल सहित दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे। 


No comments :

Leave a Reply