HEADLINES


More

फरीदाबाद और गुरुग्राम सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले टॉप-10 शहरों में

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 11 March 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा के दो शहर सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले शहरों में टॉप-10 में हैं। हवा की गुणवत्ता की जांच करने वाली स्विस कंपनी आईक्यूएयर ने सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है। इसमें एनसीआर में आने वाले हरियाणा के शहर फरीदाबाद और गुरुग्राम को टॉप-10 शहरों में शहरों गया है, जो कि इन दोनों ही शहरों के लिए अच्छी बात नहीं है।

बता दें कि विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट


2024 के आंकड़ों के मुताबिक, फरीदाबाद पूरे विश्व में प्रदूषण फैलाने वाले शहरों में 5वें स्थान पर है। रिपोर्ट के अनुसार, यहां पर PM2.5 की औसत सांद्रता 101.2 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। वहीं, गुरुग्राम को 10वां स्थान दिया गया है, जहां पर PM2.5 की औसत सांद्रता 87.5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है।

पुराने आंकड़ों पर नजर डालें, तो पता चलता है कि फरीदाबाद लगातार भारत के प्रदूषित शहरों में शामिल रहा है। इसकी बड़ी वजह यहां पर औद्योगिक उत्सर्जन, निर्माण धूल और वाहनों से फैलने वाला प्रदूषण है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की ओर से प्रयास किए जाने के बाद भी फरीदाबाद और गुरुग्राम दोनों शहरों की वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट देखी गई है।

इसको लेकर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विजय चौधरी के मुताबिक, उत्सर्जन को नियंत्रित करना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक उत्सर्जन पर प्रतिबंध लगाने और कचरा प्रबंधन समेत कई उपाय किए गए हैं। हालांकि सर्दियों के मौसम के दौरान प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है, जिसके चलते धुंध की समस्या बनी रहती है।
वहीं, गुरुग्राम निवासियों का कहना है कि शहर की प्रदूषित हवा में सांस लेने के कारण महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के बीमार होने का डर लगा रहता है।

No comments :

Leave a Reply