फरीदाबाद। फरीदाबाद नगर निगम चुनावों में वार्ड नम्बर 37 के निर्दलीय उम्मीदवार वासुदेव अरोड़ा का
जनसंर्पक सबसे तेज होता जा रहा है, उनका बढ़ता काफिला देखकर विपक्षियों के पसीने छूट रहे हैं। जहाँ वासुदेव अरोड़ा दिन में 15 से 20 संभायें कर रहे हैं वहीं विपक्षियों के पास सभायें करवाने वाले
नहीं मिल रहे हैं।
वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि जिस तरह से विपक्षी घबराकर मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर
रहे हैं उनका जवाब 2 मार्च को मतदाता वोट के रूप में देगें उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव चिन्ह
मर्यादा पुरूषोतम राम जी का तीर कमान है इसलिये मैं विपक्षियों की अभद्र भाषा का जवाब
मर्यादा में रहका उनका धन्यवाद करके देता
रहूंगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भाईचारे का चुनाव है इसलिये मेरे लिये पक्ष व विपक्ष भाईचारा ही है।
वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि जितना प्यार और समर्थन रूपी आर्शिवाद मेरे वार्ड की जनता मुझे
दे रही हैं मैं उनका ऋृण तो जीवनभर नहीं चुका पाऊंगा लेकिन इस प्यार और समर्थन से मेरा
अपने वार्ड को सभी 46 वार्डों में से सबसे सुन्दर और विकासशील बनाने के हौसलों को और
ज्यादा बल मिलेगा।
No comments :