फरीदाबाद में कांग्रेस के नेता और विधानसभा चुनाव में बडखल से प्रत्याशी रहे विजय प्रताप ने कहा कि निगम में हुए 200 करोड़ के घोटाले में बीजेपी के कई विधायक शामिल है। निगम का चुनाव बीजेपी विकास के नाम पर नही झूठ के नाम पर लड़ रही है। चुनाव में दबाव बनाकर कांग्रेस के दो प्रत्याशियों को समर्थन हासिल किया गया है।
विजय प्रताप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी नेताओं पर ये आरोप लगाए है।
विजय प्रताप ने कहा कि निगम में हुए 200 करोड़ के घोटाले की 25 फाइल दबी हुई पड़ी है, जिनमें फरीदाबाद के बीजेपी विधायकों के नाम शामिल है। लेकिन सरकार के दबाव में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। निगम के सदन के दौरान सभी पार्षदों को विकास के लिए 2-2 करोड़ रुपए देने की बात कही थी, लेकिन किसी भी पार्षद को कुछ नहीं दिया है।
बड़खल से बीजेपी के विधायक धनेश अदलखा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो एक कमर्शियल विधायक है। वो केवल पैसों के लिए काम करते है। वो गुड़गांव से पीने का पानी लाने की बात करते है, लेकिन उनकी खुद की विधानसभा में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं।
रोजाना लोग पीने का पानी खरीद कर पी रहे हैं। विधायक कभी आम जनता के बीच जाकर देखे कि लोगों को कैसे परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
विजय प्रताप ने कहा कि दीनदयाल योजना में गरीब लोगों के लिए जो फ्लैट बनाए जाते है। बिल्डर उनको सरकार के लोगों के साथ मिलकर पैसे वालों को महंगे दामों पर बेच देते हैं, लेकिन गरीब को कुछ नहीं मिलता। नगर निगम गरीबों की झुग्गियों पर बुलडोजर चलाता है, लेकिन रईसों के अवैध कब्जों को भी सही बताता है।
No comments :