HEADLINES


More

हरियाणा में 4 सेंटरों पर अंग्रेजी-गणित की परीक्षा रद्द: 4 DSP समेत 32 सस्पेंड

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 2 March 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के पेपर आउट होने की घटनाओं पर कड़ा एक्शन लिया है। बोर्ड ने उन सेंटरों की परीक्षा रद्द कर दी है, जहां से पेपर आउट हुए। अब इन सेंटरों पर परीक्षा दे चुके सभी विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी।

हालांकि, बोर्ड ने अभी परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान नहीं किया है। बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब सभी एग्जाम परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्वर की निगरानी में होंगे। इसके लिए बोर्ड ने कुल 588 ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। ये परीक्षा केंद्र पर निगरानी रखेंगे। साथ ही जरूरत पड़ने पर तत्काल एक्शन भी ले सकेंगे।

बता दें कि 27 फरवरी को नूंह और पलवल के दो सेंटरों से 12वीं का अंग्रेजी का पेपर आउट हुआ था। वहीं, 28 फरवरी को नूंह और झज्जर के 2 सेंटरों से 10वीं का गणित का पेपर आउट हुआ है। इस मामले में CM नायब सैनी 4 DSP समेत 32 अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया है।

वहीं, पेपर आउट मामले में CM नायब सिंह सैनी ने शनिवार शाम को चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग ली। इस दौरान सैनी के साथ मंत्री अनिल विज भी दिखे। नायब सैनी ने अधिकारियों से चर्चा कर 25 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

इसमें झज्जर के DSP धर्मवीर सिंह, पलवल के DSP मोहिंदर सिंह, पुन्हाना के DSP प्रदीप कुमार और तावड़ू के DSP देवेंद्र कुमार के अलावा 3 SHO पर कार्रवाई हुई है। इसके अलावा 5 पर्यवेक्षकों के खिलाफ FIR के आदेश दिए गए हैं। इनमें 4 सरकारी और एक प्राइवेट शामिल है।

वहीं, 4 सरकारी पर्यवेक्षकों और 2 सेंटर सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड भी कर दिया गया है। इनके साथ ही 4 बाहरी लोगों और 8 स्टूडेंट्स के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।


No comments :

Leave a Reply