//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों का चालान होने पर जुर्माने का भुगतान करने के लिए हरियाणा पुलिस ने एक नई पहल की है। अब वाहन चालक QR कोड के माध्यम से भी जुर्माने का भुगतान कर सकेंगे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर व हरदीप सिंह दून, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात के दिशा निर्देश पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को जुर्माना भरने के लिए QR कोड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, इस सुविधा से वाहन चालक अपना जुर्माना भर सकेंगे।
फरीदाबाद में QR कोड की सुविधा पुलिस आयुक्त कार्यालय, पुलिस उपायुक्त कार्यालय NIT व बल्लबगढ़, के साथ फरीदाबाद जिला के सभी थानों में उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस फरीदाबाद के ट्रैफिक बुथ बदरपुर बॉर्डर, NHPC चौक, बडखल चौक, ओल्ड चौक, अजरौंदा चौक, बाटा चौक, सोहना T-पॉईंट, JCB चौक, BK चौक, हाडवेयर चौक,प्याली चौक, सुरजकुण्ड गोल चक्कर, सैनिक कॉलोनी चौक, सेहतपुर पुल नहर पार, चंदावली पुल बाईपास, सेक्टर 8/3 चौक, MVN चौक व मैट्रो चौक NIT पर भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी जहां पर वाहन चालक अब ऑनलाइन चालान की राशि का भुगतान कर पाएंगे।
पुलिस उपायुक्त यातायात, जसलीन कौर ने कहा कि इस सुविधा से वाहन चालकों को चालान का भुगतान करने के लिए इधर-उधर नहीं घूमना पड़ेगा, उनके समय की बचत होगी और आसानी से QR कोड स्कैन करके चालान का भुगतान किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 90 दिन के अंदर-अंदर चालान का भुगतान किया जाए अन्यथा केंद्रीय मोटर अधिनियम की धारा 167(8) के अंतर्गत वाहन को डिटेन कर लिया जाएगा।
No comments :