HEADLINES


More

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 3.45 लाख रुपए की धोखाधड़ी के एक आरोपी गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 27 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद -पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर सेंट्रल की पुलिस टीम ने नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा-धड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक महिंद्रा एनक्लेव

शास्त्री नगर गाजियाबाद का रहने वाला है।साइबर थाना सेंट्रल में संत नगर ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी। वह और उसकी बहन ने Instagram ID @abhiluv_singh पर Job के लिए देखा फिर इंस्टाग्राम के जरिए बात की। जिसमें ठग ने उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला वैकेंसी होने की बात कही। शिकायतकर्ता की बहन ने अपने डॉक्यूमेंट व्हाट्सएप के माध्यम से ठग के पास भेजें। ठग ने शिकायतकर्ता से पैसे की डिमांड की। ठग शिकायतकर्ता ने फोन पे के माध्यम से यूपीआई कर पैसे भेज। ठग ने शिकायतकर्ता को उत्तर प्रदेश पुलिस में मेल वैकेंसी होने की भी बात कही, इसके बाद शिकायतकर्ता ने अपने डाक्यूमेंट्स भी व्हाट्सएप के माध्यम से भेजें। ठग के द्वारा फिर पैसे की डिमांड की गई। शिकायतकर्ता ने ठग को नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 3,45,037 रुपए दिए। जिसका मामला थाना साइबर सेंट्रल में दर्ज किया गया।

साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिषेक को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह अपने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर नौकरी दिलाने की स्टोरी लगा देता था। जिसका सम्पर्क शिकायतकर्ता से हुआ और अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करा दिए। आरोपी नशा करने का आदि है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

No comments :

Leave a Reply