HEADLINES


More

एलिवेटेड पुल का पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने किया निरीक्षण

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 26 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में आगरा-मथुरा रोड को मुंबई-बड़ौदा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले एलिवेटेड पुल का पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने निरीक्षण किया। एलिवेटेड पुल के दूसरे चरण का काम शुरू हो चुका है। पिलर का कार्य प्रगति पर है और लगभग 40 गर्डर भी तैयार हो चुके हैं।


विधायक शर्मा ने बताया कि इस पुल से लाखों लोगों को फायदा होगा। शहर जाम मुक्त होगा और जेवर एयरपोर्ट से बल्लबगढ़ मेट्रो स्टेशन तक का सफर आसान हो जाएगा। यह पुल आगरा-मथुरा नेशनल हाईवे और मुंबई-बड़ौदा हाईवे को जोड़ेगा। मोहना रोड एलिवेटेड पुल के 18 महीने में पूरा होने की संभावना है।

3 किलोमीटर से अधिक लंबा यह पुल दशहरा मैदान से शुरू होकर मोहना रोड स्थित आदर्श नगर थाने के पास उतरेगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बल्लभगढ़ बस अड्डे से जेवर एयरपोर्ट की दूरी मात्र 25 मिनट रह जाएगी। इससे आसपास के 80 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।

बल्लभगढ़ विधानसभा की 30 कॉलोनियों और कई सेक्टरों को मोहना रोड पर लगने वाले रोजाना के जाम से मुक्ति मिलेगी। सेक्टर 2, 64, 65 और 62 से मेट्रो स्टेशन या बस स्टैंड तक पहुंचने में केवल 5 मिनट का समय लगेगा। विधायक शर्मा ने कहा कि उनका शहर को जाम मुक्त करने का सपना जल्द पूरा होगा।

No comments :

Leave a Reply