HEADLINES


More

महारानी श्री वैष्णो देवी मंदिर में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 26 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: महारानी श्री वैष्णो देवी मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस धार्मिक पर्व पर प्रात काल से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया. भोले के भक्तों ने भगवान शिव के शिवलिंग पर दूध जल में पूजन सामग्री अर्पित कर अपनी अपनी मनोकामनाएं मांगी. इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने तमाम श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर मंदिर में बीजेपी मेयर पद की उम्मीदवार प्रवीण बत्रा जोशी अपने पति वरिष्ठ भाजपा


नेता संदीप जोशी के साथ मंदिर में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना में शामिल होने के लिए पहुंची. इस धार्मिक हवन यज्ञ में पूर्व मेयर सुमन बाला. वार्ड नंबर 13 से भाजपा प्रत्याशी हरि कृष्ण गेरोटी, निर्दलीय प्रत्याशी भारत अरोरा. वार्ड 16 से भाजपा प्रत्याशी मनोज नासवा, व्यापार मंडल के प्रधान राजेश भाटिया,  भाजपा जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स के साथ साथ शहर के तमाम गणमान्य लोग और हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर मंदिर प्रांगण से भगवान शिव की बारात निकाली गई. श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 में भगवान शिव को माता पार्वती ने जयमाला पहनाई. इस धार्मिक दृश्य के साक्षी बने सैकड़ो लोगों ने भगवान शिव और माता पार्वती की जय जयकार के नारे लगाए और फूल मालाओं से उनका भव्य अभिनंदन किया. इसके बाद बारात वापस मंदिर संस्थान में पहुंची. जहां सैकड़ो की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और माता पार्वती का स्वागत किया. संध्या काल में मंदिर प्रांगण में माता रानी की चौकी का भव्य आयोजन हुआ जिसमें जाने माने गायक रोहित कपूर ने भगवान शिव पार्वती और माता रानी के भजनों से श्रद्धालुओं को मोहित कर दिया. माता रानी की चौकी के अवसर पर  44 केक का भोग लगाया गया. इसके बाद मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इसके उपरांत मंदिर में  भगवान भोलेनाथ को समर्पित  भव्य जागरण  आयोजन हुआ. मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने सभी श्रद्धालुओं को शिवरात्रि की बधाई दी. श्री भाटिया ने कहा कि वह भगवान शिव और माता पार्वती से यह प्रार्थना करते हैं कि सभी के घर में सुख शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे.

No comments :

Leave a Reply