HEADLINES


More

ज्वेलरी की दुकान पर हुई लूट का खुलासा, 5 आरोपियों को किया काबू

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 26 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद-  पुलिस चौकी सेक्टर 7 फरीदाबाद में विनय वासी सेक्टर 7 फरीदाबाद ने अपनी दी शिकायत में बताया कि 07 जनवरी को सुबह करीब 10-30 बजे उसकी हुड्डा मार्किट सेक्टर 7 फरीदाबाद स्थित तरुण ज्वैलर्स की दुकान में चार नकाबपोश आरोपी हाथ में कट्टा (हथियार), चाकू लेकर आए और दुकान से पुरानी चांदी लगभग 10 किलो, नकदी लगभग 2 लाख,


सोना 50 ग्राम व 350 के आसपास राशि रत्न लूट कर ले गए,   जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 8 में अवैध हथियार के दम पर लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।


पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि मामले की गंभीरता के मध्यनजर पुलिस आयुक्त सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने मामले को कामयाब बनाने के लिए अपराध शाखाओं को निर्देशित किया गया, जिस प्रकार पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के दिशा निर्देश व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने तकनीकी सहायता व मुखबर की सूचना के आधार पर 5 आरोपियों को उत्तर प्रदेश के अमरोहा व बिजनौर से काबू किया है। 

काबू आरोपियों में रिजवान(29) वासी गांव रसूलपुर नंगला जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, मोहम्मद अहमद(45) वासी गांव चुचैला कलां जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश, मुबीन उर्फ बबलू(35) वासी लक्ष्मी नगर गजरोला उत्तर प्रदेश, सौरभ वर्मा(29) वासी गांव चुचैला कलां जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश व इरशाद(25) वासी गांव रसूलपुर नंगला जिला बिजनौर हाल बाटला हाउस जामिया नगर दिल्ली के नाम शामिल है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सौरभ इस वारदात का मास्टरमाइंड है जिसने वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया था। आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने से पहले 2 दिन ज्वेलरी शॉप की रेकी भी की थी।

पांचों आरोपियों को अपराध शाखा टीम ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। लूट के सामान की बरामदगी, वारदात में प्रयोग वाहन व अधिक जानकारी के लिए के लिए आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply