HEADLINES


More

राष्ट्रीय कृमि दिवस - सराय ख्वाजा में विद्यार्थियों को खिलाई एलबेंडाजोल टैबलेट्स

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 11 February 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नेशनल डी वॉर्मिंग डे के अवसर पर विद्यालय की सभी छात्राओं और छात्रों को एल्बेंडाजोल गोलियां खिलाई। जूनियर रेडक्रॉस


और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि पेट में कृमि होने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विस्तार अवरुद्ध हो जाता है। इस कारण बच्चों के पेट के कृमियों को  समाप्त करने के लिए एल्बेंडाजोल गोलियां खिलाई जानी आवश्यक हैं। अल्बेंडाजोल एक एंटीपैरासिटिक मेडिसिन है जो पैरासाइट वोर्म इन्फेक्शन के कारण होने वाली बीमारियों का उपचार करती है। यह सामान्यतः न्यूरोकाइस्टिसरोसिस आंतों का इन्फेक्शन एवम गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इन्फेक्शन जैसी बीमारियों के लिए लिया जाता है। यह दवा एंटीलमिंटिक्स के रूप में जानी जाने वाली दवाओं के समूह के अंतर्गत आती है जो कि पैरासाइट वोर्म को उल्लेखनीय क्षति या शरीर को हानि पहुंचाए बिना उन्हें समाप्त कर देती है। इसका सेवन टैबलेट के रूप में किया जाता है। विद्यालय के अध्यापकों ने पेट के कृमियों को समाप्त करने के लिए सभी छात्राओं और छात्रों को एल्बेंडाजोल गोलियां खाने के लिए दीं। उन्होंने बताया कि डी वार्मिंग डे के अंतर्गत एक से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीड़े मारने वाली गोलियां खिलाईं जातीं हैं। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि हर बच्चे को पेट की बीमारियों से बचने के लिए भोजन करने से पहला अपने हाथ साबुन के साथ धोकर साफ कर लेने चाहिए। फलों और खाने वाली वस्तुएं हमेशा साफ खानी चाहिए। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बच्चों को साफ सफाई रखने, अच्छी तरह हाथ धोने के बारे में बताते हुए कहा कि अक्सर बच्चों में पेट की बीमारियां हो जाती है जिससे पेट में कीड़े हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को बताया गया कि बच्चों में सामान्य रूप से पेट के कीड़े मारने की दवाई एल्बेंडाजोल गोलियां पेट के कृमियों का अंत करके स्वास्थ्य लाभ करने में बहुत ही लाभदायक हैं। बच्चों को यह भी बताया गया कि वे नंगे पैर न चले और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। विद्यालय के लगभग सभी उपस्थित बच्चों को ये टैबलेट खिलाई गई जो बच्चे आज रह गए उन्हें ये टैबलेट एक सप्ताह उपरांत आज ही के दिन में मोप अप प्रोग्राम में खिलाई जाएगी। इस अवसर पर प्राध्यापक अमित चौहान, प्राध्यापिका नम्रता, राहुल रोहिल्ला सहित समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने स्वास्थ्य विभाग से सभी चिकित्सकों और विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

No comments :

Leave a Reply