//# Adsense Code Here #//
हरियाणा में बुधवार 12 फरवरी को प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में रविदास जयंती पर छुट्टी रहेगी। इस दिन स्कूल संचालक किसी भी बहाने से बच्चों को स्कूल में नहीं बुलाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर निजी स्कूल संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि वे इस दिन स्कूल की छुट्टी रखें। अवकाश नहीं रखने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ स
ख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश के स्कूल संचालकों द्वारा सरकारी राजपत्रित अवकाश ने दिन स्कूलों की छुट्टी नहीं रखी जाती। जिला महेंद्रगढ़ के स्कूल संचालक इसकी ज्यादा अवहेलना करते हैं। जिसके चलते शिक्षा विभाग बार-बार नोटिस जारी कर स्कूल संचालकों को चेतावनी देता है। इस बार भी 12 फरवरी को रविदास जयंती की सरकारी छुट्टी है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक लैटर जारी कर सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल संचालकों को इस दिन छुट्टी रखने के लिए बोला है।
No comments :