HEADLINES


More

क्रेडिट कार्ड जेनरेट करने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 25 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर बल्लबगढ़ की पुलिस टीम ने कार्रवाही करते हुए क्रेडिट कार्ड जनरेट कराने का झांसा देकर धोखा-धड़ी करने के मामले में एक महिला आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। 


पुलिस प्रवक्त ने बतलाया कि 30 दिसंबर को गांव गढखेडा निवासी एक व्यक्ति ने थाना साइबर क्राइम बल्लभगढ़ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 27 दिसंबर को उसके पास ICICI BANK मुम्बई  से क्रेडिट कॉर्ड जनरेट करने के लिए कॉल आई, जिसने कहा कि कार्ड की लिमिट 3 लाख से 8 लाख तक होगी। उसके बाद ठग ने शिकायतकर्ता से वाट्सअप नंबर मांगा तथा शिकायतकर्ता के पास अप

नी ID के साथ एक ऐप भी भेजी। जिस पर शिकायतकर्ता ने ऐप को डाउनलोड कर लिया ओर ऐप में अपने क्रेडिट कार्ड व अपना विवरण भर दिया और ठग ने कहा कि आपकी फाइल आगे भेजी जा रही, जिसके उपरान्त शिकायकर्ता के क्रेडिट कार्ड से पैसे कटने शुरू हो गए और दो बार मे कुल 42,817 रुपए कट गए। जिस शिकायत पर थाना साइबर अपराध बल्लभगढ़ मे धोखाधड़ी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया 

मामले मे कार्रवाई करते हुए थाना साइबर अपराध बल्लभगढ़ की टीम द्वारा एक महिला आरोपी कीर्ति चौधरी वासी सेक्टर 9 विजय नगर गाजियाबाद को सेक्टर 9 विजय नगर गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।आरोपी महिला ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि क्रेडिट कार्ड जनरेट करने के लिए कॉल करती है और फिर ऐप का लिंक भेजकर ऐप के माध्यम से डाटा प्राप्त करके ठगी की वारदात को अंजाम देते है। महिला आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है

No comments :

Leave a Reply