HEADLINES


More

पैसे के बल पर कांग्रेस प्रत्याशियों को खरीद-फरोख्त के सभी सबूत - जितेन्द्र बघेल

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 25 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा कांग्रेस कमेटी के सह-प्रभारी जितेन्द्र बघेल ने कहा कि भाजपा लोगों को डराने का काम करती है। भाजपा का दूसरी पार्टी के नेताओं और लोगों को डराने का तंत्र बहुत मजबूत है। लेकिन निगम के इस चुनाव में जनता भाजपा की ट्रिपल इंजन वाली सरकार को उखाड़ने का काम करने वाली है।

फरीदाबाद के सेक्टर 10 में कांग्रेसी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को पैसे का लालच देकर अपनी तरफ मिलाने की कोशिश की है। इसके सभी सबूत उनके पास मौजूद है।

पैसे से प्रत्याशियों की खरीदारी करने की कॉल रिकार्डिंग भी उनके पास है, जिसको समय आने पर सबके सामने लाया जाएगा। भाजपा चाहती है कि वह अकेले ही सत्ता में बैठी रहे, लेकिन लोकतंत्र में ये संभव नहीं है। कांग्रेस पार्टी पूरी तैयारी के साथ निकाय के चुनाव को लड़ रही है।

जितेन्द्र बघेल ने कहा कि जो कांग्रेस के नेता या कार्यकर्ता और प्रत्याशी दबाव में आकर बीजेपी को अपना समर्थन दे रहे है, उनकी सूची तैयार कर ली गई है। सूची को कांग्रेस हाईकमान के पास भेज दिया गया है जल्द ही सभी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस निकाय चुनाव को एक मजबूत संगठन बनकर लड़ रही है। पार्टी के छोटे से लेकर बड़े नेता तक सभी अपने स्तर पर मेहनत कर रहे हैं। किसी भी जगह पर पार्टी के नेताओं में कोई गुटबाजी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष लगातार फरीदाबाद चुनाव में आ रहे हैं। चुनाव को लेकर पार्टी के हर नेता की कार्यशैली की जानकारी हाईकमान को है।


No comments :

Leave a Reply