//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के लिए चुनाव प्रचार में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने जनता से आह्वान किया कि फरीदाबाद में जीत का ऐसा रिकॉर्ड बनाएंगे, जिसे कोई दूसरा तोड़ नहीं पाएगा। जनता के बीच चुनाव प्रचार से
यह समीकरण बन चुके हैं। यह बात उन्होंने फरीदाबाद विधानसभा के अलग अलग वार्डों में मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी व पार्षद उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कही।कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी एवं विधानसभा फरीदाबाद के वार्ड 14 से भाजपा प्रत्याशी नरेश नंबरदार, वार्ड 31 से सैफाली सिंगला, वार्ड 32 से विनोद कुमार भाटी, वार्ड 33 से ज्योति सिलानी, वार्ड 35 से सचिन शर्मा, वार्ड 37 से मुकेश कुमार अग्रवाल, वार्ड 39 से रुमा नंबरदार सहित सभी उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा। इसके अलावा वार्ड 36 से निर्विरोध पार्षद चुने गए कुलदीप साहनी के वार्ड में भी विपुल गोयल ने मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के लिए समर्थन मांगा।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने प्रवीण बत्रा जोशी के लिए वोटों की अपील करते हुए कहा कि पार्टी तो उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही है। अब जनता का भी यह फर्ज बनता है कि प्रवीण बत्रा जोशी का एक से एक 11 बनकर साथ दें। एक एक वोट कमल के फूल के निशान पर पोल करवायें और फ़रीदाबाद विधानसभा के सभी वार्डों से मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के साथ यहां से भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को भारी मत भी विजयी बनायें । भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश के हर व्यक्ति के विकास के प्रति समर्पित है और अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है । श्री गोयल ने ने हरियाणा सरकार की आम आदमी के लिए चलाई गई योजनाओं को भी सांझा किया। उन्होंने कहा कि गरीबों की शिक्षा से लेकर चिकित्सा और राशन तक फ्री कर रखा है। भाजपा सरकार ने प्रदेश में रामराज्य की स्थापना की है।
No comments :