हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बीजेपी और कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से उम्मीदवारों के चुनाव के लिए आवेदन लिए हैं, जिस पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की चर्चा जारी है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी का मंथन पूरा हो चुका है और कभी भी उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि बीजेपी के हाईकमान से मंजूरी मिलने के बाद आज उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है।
दूसरी ओर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के पैनल को
लेकर आज चर्चा करेगी। बताया जा रहा है कि 15 फरवरी तक कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। बता दें कि हरियाणा में 10 नगर निगम समेत नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं। यह नामांकन प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलने वाली है, जिसके लिए 1-2 दिन पहले पार्टियां उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे। 2 मार्च को हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी। हालांकि पानीपत में 9 मार्च को मतदान कराए जाएंगे।
हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने नई दिल्ली में बैठक कर अपनी रणनीति तैयार कर ली है। जानकारी के मुताबिक, सभी नगर निगमों के मेयर पद के उम्मीदवारों के साथ ही बाकी पदों लिए भी योग्य प्रत्याशियों को टिकट देने को लेकर 2 दिन गहन चर्चा हुई। ऐसे में अब किसी भी समय बीजेपी की ओर से टिकटों का ऐलान किया जा सकता है।
No comments :