हरियाणा सरकार ने राज्य में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सख्त हो गई है। खान एवं भूविज्ञान विभाग की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा विभाग ने अवैध खनन को रोकने के लिए कई बड़े कड़े उपाय अपनाए हैं। हरियाणा प्रशासन ने खनन स्थलों पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है, जिसके लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही खनन स्थलों का लगातार समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है। बता दें कि अवैध
खनन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जुर्माना लगाया जा रहा है। साथ ही अवैध खनन में शामिल वाहनों को जब्त किया जा रहा है।
प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए विभाग के अधिकारियों की ओर से की जा रही कड़ी निगरानी और ठोस कार्रवाई से राज्य में अवैध खनन की कामों पर रोक लगाने में काफी हद तक कामयाबी मिली है। विभाग के अनुसार, जनवरी महीने से लेकर अभी तक जिला स्तर पर विशेष जांच अभियान के तहत 3,950 जगहों पर निरीक्षण किया गया। इस दौरान जांच में अवैध खनन में शामिल 324 वाहनों को जब्त किया गया। इससे करीब 1.37 करोड़ रुपए का रेवेन्यू भी प्राप्त हुआ।
आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ यमुनानगर जिले में अवैध खनन के खिलाफ जांच में 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यह कार्रवाई जनवरी महीने से लेकर फरवरी महीने की 10 तारीख के बीच की गई है। अभी हाल ही में जिले यमुनानगर में अवैध खनन की शिकायत मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए खनन विभाग की ओर तुरंत वहां पर छापेमारी की गई
No comments :