फरीदाबाद। फरीदाबाद नगर निगम चुनावों में वार्ड नम्बर 37 के निर्दलीय उम्मीदवार वासुदेव अरोड़ा का चुनाव चिन्ह तीर कमान सभी उम्मीदवारों पर भारी पड़ रहा है। वार्ड नम्बर 37 में हर जगह वासुदेव अरोड़ा की ही आंधी चल रही है फिर चाहे धार्मिक स्थल हों, वैलफेयर संस्थायें हो या आम जनता हो प्रत्येक जगह एक ही चर्चा है कि वासुदेव अरोड़ा रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगें क्योंकि वह पिछले 30 वर्षों से निस्वार्थ समाज की सेवा और लोगों के सुख-दुख के साथी बने हुए हैं।
वासुदेव अरोड़ा ने शिवरात्री के पावन पर्व पर ब्रह्मकुमारी कार्यक्रम के तहत सैक्टर 9 में कई घरों में ध्वज फहराया
और ब्रह्मकुमारी बहनों ने उनकी जीत की कामना के साथ उन्हें भारी मतों से विजयी भव का आर्शिवाद दिया। वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि भगवान शिव के ब्रह्मकुमारी भक्तों का आर्शिवाद मेरे जीवन का सबसे पवित्र आर्शिवद है
वासुदेव अरोड़ा को वार्ड नम्बर 37 में आज सैक्टर 9, सैक्टर 10 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, सैक्टर 10 डीएलएफ,
सैक्टर 11, सैक्टर 4आर और पटेल नगर में लोगों ने बड़ी-बड़ी सभायें करवाकर उनको समर्थन दिया। जहाँ विपक्षियों को दिन में एक सभा भी करवानी भारी पड़ रही हैं वहीं वासुदेव अरोड़ा की सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभायें मिल रही है और इनके साथ-साथ डोर टू डोर में भी भारी भरम भीड़ उनके साथ चल रही है यह वार्ड नम्बर 37 की जनता का प्यार है जो लोग स्वयं घरों से निकलकर उनके साथ चल पड़ते हैं।
समाजसेवी हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि वासुदेव अरोड़ा के साथ सबसे ज्यादा मात्रशक्ति चल रही हैं, उनके काफिले में मातायें और बहने बड़ी संख्या में साथ चलती हैं। वासुदेव अरोड़ा पिछले 18 वर्षों से लगातार महिलाओं की सुरक्षा और कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ आवाज़ उठा रहें है उनकी संस्था बेटी बचाओ अभियान के ही जागृति अभियान का सफल परिणाम है कि 18 वर्ष पहले हरियाणा का जो लिंग अनुपात 772 था आज 900 के पार पहुंच गया है। उन्होंने वार्ड नम्बर 37 की जनता है 2 मार्च को वासुदेव अरोड़ा के चुनाव चिन्ह तीर कमान के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की।
No comments :