HEADLINES


More

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर साइबर फ्रॉड करने के मामले में 3 आरोपीयों को वाराणसी से किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 26 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर सेंट्रल की पुलिस टीम


ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम का झांसा देकर धोखा-धड़ी करने के मामले में 3 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। 

साइबर थाना सेंट्रल में हरि नगर, नहर पार, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि 5 फरवरी को क्रेडिट कार्ड से 17985.56/-रु ठग लिए। शिकायत में बतलाया कि उसके पास एक ठग का फोन आया और ठग ने शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने की बात कही। ठग ने वीडियो कॉल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की डिटेल ले ली और OTP भी ले लिया। जिसके संबंध में थाना सेंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए प्रियांशु मिश्रा(23) वासी नियर अंसारी नर्सिंग होम जिला प्रतापगढ उतर प्रदेश हाल अकबरपुर बहरमपुर गाजियाबाद सिटी विनय नगर उतर प्रदेश, देवराज भाटी(33) वासी गाँव उकसिया कैथवाडी रोड जिला मेरठ उतर प्रदेश हाल प्रताप विहार गाजियाबाद उतर प्रदेश व विक्रान्त(30) वासी गांव डूंगरपुर जिला बागपत उतर प्रदेश हाल आदित्य वर्ड सिटी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को वाराणसी से गिरफ्तार किया है।

जिनसे पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रियांशु कॉलर का काम करता है तथा अन्य दोनों आरोपी देवराज व विक्रांत SIM, मोबाइल फोन, डाटा व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम करते हैं। आरोपी लोगों से फोन पर बात करके उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर क्रेडिट कार्ड की डिटेल व ओटीपी प्राप्त करके ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड की डिटेल व ओटीपी प्राप्त करके blink kit के माध्यम से शॉपिंग की थी। जिनको पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड को लिया गया है

No comments :

Leave a Reply