HEADLINES


More

कस्टम अधिकारी बन 1.10 लाख की धोखाधड़ी मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 26 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं ऐसे ही एक मामले में NIT फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ कस्टम अधिकारी बनकर उसके नाम पर विदेश में गैर कानूनी सामान जाने के नाम पर 1,10000 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जिस मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने दो आरोपियों को बीकानेर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। 



पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रोहित गौड वासी सैक्टर 14 मुक्ताप्रसाद कालोनी M.P कालोनी बीकानेर राजस्थान व मनीष जांगू वासी गांव भौजास तहसील खैवरस, जिला नागौर राजस्थान को बीकानेर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। जिनके संबंध में 4 अक्टूबर 2024 को NIT में रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत प्राप्त हुई जिसमें उसने बतलाया कि 3 अक्टूबर को शिकायतकर्ता के पास कस्टम डिपार्टमेंट का कॉल आया, ठग ने बताया कि कुछ गैर कानूनी सामान देश के बाहर जा रहा है जिसमें एटीएम पासपोर्ट में अन्य कुछ समान है। अगर यह सामान शिकायतकर्ता ने नहीं भेजा है तो वह मुंबई कस्टम विभाग में आकर अपनी शिकायत करें वरना उसके खिलाफ पुलिस शिकायत की जाएगी। ठग ने मुम्बई अंतेरी पुलिस स्टेशन से बात कराई, व्हाट्सएप पर ठग ने अपने आपको Police DCP बताया और कहा कि शिकायतकर्ता के आधार कार्ड से बहुत सारे गैर कानूनी धंधे है और उन्होने शिकायतकर्ता को अरेस्ट का डर दिखाकर 1,10,000 रु की ठगी की। इसके संबंध में थाना साइबर NIT फरीदाबाद में मामला दर्ज किया गया।

साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित खाताधारक है जिसके खाते में ठगी के 95000 रुपए प्राप्त हुए थे। रोहित ने अपना खाता आगे कमीशन पर दिया था। आरोपी मनीष खाता उपलब्ध करने वाला है, जिसने कमीशन पर आगे खाता उपलब्ध कराया था। दोनों आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply