HEADLINES


More

पुष्पा श्रीचन्द गौतम के पक्ष में आयेंगे लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 25 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान आज फरीदाबाद मंगल बजार खेड़ीपूल स्थल पर आयेंगे जिसकी तैयारी जोरों शोरों पर चल रही है। वॉर्ड न 33 से पुष्पा श्रीचंद गौतम के पक्ष में जनसभा व रैली करेंगे जिसकी जिसकी अनुमति निर्वाचन आयोग से मिल चुकी है। लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के आने से पुष्पा श्रीचंद गौतम को न सिर्फ बल मिलेगा बल्कि वह यहां से भारी मतों से जितने कि पूरी प्रबल संभावना दिख र


ही है। लोक जनशक्ति पार्टी रा के बड़े नेता चिराग पासवान का यूपी और बिहार में बहुत बड़ा क्रेज है। नगर निगम का चुनाव आखिरी पड़ाव में चल रहा है। सभी वार्ड पार्षद प्रत्यासी जितने के लिए पूरा प्रयास कर रहे है वही पुष्पा श्रीचंद गौतम के चुनाव लड़ने से स्थानीय व पूर्वांचल के लोगों में लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है। आपको बता दें की लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के जिला प्रभारी श्रीचंद गौतम ने कहा की जितने के बाद विक्स उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी। श्रीचंद गौतम ने कहा की मैने आपके लिए वर्षो से आवाज उठाता आ रहा हूं और जितने के बाद अपने वार्ड नंबर 33 के, नाली, सड़क, सीवरेज, सफाई, बिजली पानी में के मामले में विकास में कोई कमी नही छोडूंगा और नहीं आपको कोई शिकायत का मौका दूंगा।

     श्रीचंद गौतम ने अपने पक्ष में जनता से अपील करते हुए कहा की 2 मार्च को हेलीकाप्टर चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाए। विदित है की 2 मार्च को मतदान होना है और जिसकी नतीजा 12 मार्च को होना सुनिश्चित है। वार्ड न 33 से पुष्पा श्रीचंद गौतम के पक्ष में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वार्ड न 33 के भिन्न भिन्न इलाके में जनसंपर्क के दरमियान श्रीचंद गौतम को भरपूर आशीर्वाद व जनसमर्थन मिला वही श्रीचंद गौतम और उनकी पत्नी पुष्पा गौतम ने हनुमान नगत्र में बड़े बुजुर्गों से बैलेट पेपर 3 नंबर पर हेलीकॉप्टर का बटन दबाने का पूर्ण आशीर्वाद माँगा। श्रीचंद गौतम के डोर टू डोर कैंपियन से वार्ड न 33 के लोगों को खूब प्यार समर्थन मिल रहा है। इस मोके पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला प्रभारी श्रीचंद गौतम ने कहा आज लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान का आगमन हो रहा है और सारे पूर्वांचल के अपने लोग भारी संख्या में पूछेंगे। वही इस मोके पर अखिल भारतीय बिहारी जनमंच के अध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया की एक तरफ़ा समर्थन मिल रहा है। इस मोके पर दिलीप भारती कैप्टन, संजीव कुशवाहा, अजय, विनोद, राधेश्याम, सुनील, संजय गिरी, बद्री पासवान, राकेश पासवान, बिट्टू कुमार,गोपी पासवान, अनिल पासवान, ओमप्रकश पासवान, संजय शर्मा, रंजय सिंह, शशि सिंह , रमेश सिंह, मनोज, इश्लाम, संजय,विशाल, रतन झा, विशेष शर्मा आदि मौजद रहे।

No comments :

Leave a Reply