फरीदाबाद की NIT- 86 विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने नायब सिंह सैनी को डमी सीएम बताया है। ये प्रतिक्रिया नीरज शर्मा ने सीएम के उस बयान पर दी है, जिसमें उन्होंने नीरज शर्मा को ड्रामेबाज बताया था और रामलीला की टीम में शामिल होने के लिए बोला था।
सोमवार को नीरज शर्मा ने जवाहर कॉलोनी में अपने निवास के पास गंदे पानी से भरे रास्ते में कुर्सी पर बैठकर प्रेसवार्ता को संबोधित किया।
नीरज शर्मा मे कहा कि सीएम को रामलीला में काम करने वाले कलाकारों से माफी मांगनी चाहिए। देश में लाखों लोग रामलीला में पवित्रता के साथ तपस्या करके किरदार निभाते हैं। हमारे समाज के लोग उन किरदारों के पैर छूते हैं।
जो भगवान राम का रामलीला में मंचन करते हैं, उनको सीएम के द्वारा ड्रामेबाज कहना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि सीएम ने यह बोलकर उनको गाली दी है। इसलिए सीएम को रामलीला के कलाकारों से माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि नायब सैनी एक डमी सीएम हैं। जिसने अपने चेहरे पर मुखौटा पहना हुआ है। सीएम की कमान किसी दूसरे के हाथों में है। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी को जनता ने सीएम बनाया है, इसलिए उनका फर्ज है कि वो जनता की समस्याओं को सुनकर हल करें।
शर्मा ने कहा कि सीएम मेरे बारे में ना सोचकर फरीदाबाद की जनता की समस्याओं के बारे में सोचें तो जनता को फायदा होगा। आज उनकी विधानसभा में लोगों को सीवरेज, साफ सफाई, टूटी सड़क जैसी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
सीवरेज की सफाई ना होने के कारण सीवर का गंदा पानी सड़क पर घरों के बाहर भरा हुआ है। लेकिन प्रशासन और सरकार का कोई भी नेता या अधिकारी इन समस्याओं को हल नहीं कर रही है।
No comments :