फरीदाबाद में दवाई बेचने वाले मेडिकल स्टोर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने होना अनिवार्य है। चैकिंग के दौरान कैमरे ना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। डीसी विक्रम यादव ने सोमवार को लघु सचिवालय में पुलिस सहित अन्य विभाग अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए यह आदेश जारी किए।
डीसी विक्रम यादव ने कहा कि नशे के बढ़ते व्यापार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मेडिकल स्टोर संचालकों को आदेश दिए गए हैं कि स्टोर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे होने जरूरी हैं। स्टोर में कैमरे नहीं लगवाने वाले संचालकों पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे नशे और अपराध दोनों को रोकने में कारगर साबित होंगे।
डीसी विक्रम यादव ने ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि, अगर कोई भी नशीली दवाईयों का व्यापार करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। विभाग इस तरह का काम करने वालों की सूची तैयार करे। बैठक में शिक्षा विभाग को भी आदेश दिए गए है कि वो स्कूल में बच्चों को नशे के प्रति जागरूक करें।
No comments :