HEADLINES


More

हरियाणा में बेरोजगार युवा बनाए जाएंगे ठेकेदार

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 1 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बनाई गई योजना पर नायब सरकार ने भी मुहर लगा दी है। युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग ने शुक्रवार को ‘ठेकेदार समक्ष युवा’ योजना का नोटिफिकेशन जारी किया है। इंजीनियरिंग में डिग्री और डिप्लोधारक युवाओं को यह योजना ठेकेदार बनाने का काम करेगी। इस योजना में कवर होने वाले युवा पंचायती राज संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों में विकास कार्यों के टेंडर ले सकेंगे।

‘ठेकेदार सक्षम युवा’ योजना यानी युवा अब ठेकेदार बन सकेंगे। इतना ही नहीं, सरकार ने ठेकेदारी से जुड़े कार्यों के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने का भी खाका तैयार कर लिया है। इस योजना पर करीब 67 करोड़ रुपये सरकार खर्च करेगी। पहले चरण में 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। उनके प्रशिक्षण के अलावा युवाओं को एक साल के लिए तीन लाख रुपये तक ब्याज सहित लोन का भी प्रावधान योजना में किया है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी मिलेंगे।


अहम बात यह है कि ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के पदों के लिए अनिवार्य कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) की मैरिट सूची में शामिल इंजीनियरिंग की डिग्री व डिप्लोमा हासिल कर चुके युवाओं को ही इसमें भाग लेने का मौका मिलेगा। योजना में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवा ही शामिल हो सकेंगे। मूल रूप से हरियाणा के निवासियों और परिवार पहचान-पत्र वाले युवाओं को सरकार ट्रेनिंग देगी।

No comments :

Leave a Reply