//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद गुरुग्राम रोड़ पर शनिवार की सुबह करीब 3 बजे ट्रक के सामने नीलगाय आ जाने से ट्रक पलट गया। ट्रक में हैफेड के सरसों के तेल से भरी बोतल की पेटियां रखी हुई थी। इस हादसे में ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है। तेल की बोतलों से भरा यह ट्रक फरीदाबाद के एनआईटी 5 में एफसीआई के गोदाम में जा रहा था।
अनखीर चौकी पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 3 बजे गुरुग्राम से सरकारी सरसों की तेल की बोतल से भरी पेटियों से भरकर एक ट्रक फरीदाबाद आ रहा था। फरीदाबाद में गुरुग्राम रोड़ पर हनुमान मूर्ति से कुछ ही दूरी पर ट्रक के सामने अचानक से नीलगाय आ गई और ड्राइवर ने नीलगाय को देखकर एकदम से ब्रेक लगा दिए।
ब्रेक लगाते ही ट्रक पलट गया। ट्रक के पलट जाने से उसके अंदर रखी तेल से भरी बोतल पेटियों से निकलकर सड़क पर बिखर गई।
No comments :