हरियाणा में शिक्षकों से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। प्रदेश में 6 हजार शिक्षकों के गलत नंबर शिक्षा विभाग के पास दर्ज हैं। इसकी वजह से विभाग को डाटा अपडेट करने में काफी दिक्कत हो रही है। विभाग के पास शिक्षकों के गलत नंबर होने से डाटा अपडेट नहीं हो पा रहा है, क्योंकि उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है।
राज्य के सभी जिलों की बात करें, तो सबसे अधिक गुरुग्राम के 433 शिक्षकों के गलत मोबाइल नंबर दर्ज हैं। इसके बाद अंबाला के 431 शिक्षकों के गलत नंबर विभाग के पास हैं। वहीं, सबसे कम शिक्षक चरखी दादरी जिले के हैं, जिनके गलत मोबाइल नंबर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही सभी का डाटा अपडेट किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आईटी के डिप्टी डायरेक्टर ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर निर्देश दिया है।
No comments :