HEADLINES


More

फरीदाबाद के कुछ इलाकों में 2 दिन तक पानी की समस्या रहेगी

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 1 February 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में रहने वाले लोगों को आने वाले दिनों में पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण  (FMDA) की तरफ से बाई पास रोड पर 600 MM की पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिसकी वजह से फरीदाबाद के लोगों को पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। फरीदाबाद के कुछ इलाकों में पाइप लाइन बिछाने के काम की वजह से 2 दिन पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी।

FMDA के अधिकारियों का कहना है कि 600 MM डायमीटर की पाइपलाइन पहले भी बिछाई गई थी। उस दौरान पाइपलाइन को मुख्य लाइन से जोड़ा नहीं गया था। जिसे अब जोड़ा जाएगा। जिसकी वजह से पानी की सप्लाई को बंद कर दिया गया है। फरीदाबाद के सेक्टर 9 से 11,सरन तालाब बूस्टर, डबुआ बूस्टर, परशुराम बूस्टर, जनता कॉलोनी बूस्टर, पर्वतीय बूस्टर, पुराना फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र, एयरफोर्स स्टेशन, एनआईटी बूस्टर जैसे इलाके लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।. इन इलाकों में 1 फरवरी और  2 फरवरी पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी


No comments :

Leave a Reply