हिसार में एक सरकारी कर्मचारी अपनी पत्नी के लिए घर-घर जाकर वोट मांग रहा है। सरकारी कर्मचारी की पत्नी को BJP से पार्षद का टिकट मिला है। वार्ड 3 से BJP से टिकट मिलने से उत्साहित सरकारी कर्मी सुनील वर्मा प्रचार में उतर आए हैं।
इसे लेकर शहर की हिसाब दो-जवाब दो एसोसिएशन ने चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है। इतना ही नहीं एसोसिएशन की ओर से वीडियो और फोटो भी चुनाव आयोग को भेजे गए हैं। संस्था के अध्यक्ष राजीव सरदाना, सदस्य आशीष जैन, ललित भाटिया, प्रशांत शर्मा और उदय यादव ने शिकायत में आरोप लगाया है कि हिसार प्रशासन चुनाव में सीधा तौर पर एक राजनीतिक दल का खुले तौर पर समर्थन कर रहा है।
नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 3 से प्रत्याशी ज्योति वर्मा के पति सुनील वर्मा नगर निगम की सीपीओ ब्रांच में एपीओ (असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर) के पद पर हैं। वह खुले तौर पर अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार में हिस्सा ले रहे हैं, जबकि पूरी प्रशासनिक मशीनरी आंख बंद कर बैठी है।
No comments :