HEADLINES


More

फरीदाबाद में निकाय चुनाव में भाजपा के बड़े नेताओं की एंट्री, सीएम सैनी का होगा रोड शो

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 22 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के बड़े नेताओं की एंट्री हो चुकी है। 23 फरवरी को फरीदाबाद में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी नगर निगम मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के लिए आ रहे है। इस दौरान चार विधानसभाओं से उनका रोड शो भी निकाला जएगा।

सीएम के रोड शौ के दौरान सीएम के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर सहित मेयर प्रत्याशी और वार्ड प्रत्याशी शामिल होंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, ने प्रेसवार्ता कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर सहित मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी मौजूद रहीं।

सीएम का रोड शो फरीदाबाद की चार विधानसभाओं से होकर निकाला जाएगा। इन विधानसभाओं में बल्लभगढ़, एनआईटी, बड़खल, और तिगांव शामिल है। 23 फरवरी को सुबह 10 बजे सीएम नायाब सिंह सैनी फरीदाबाद पहुंच जाएंगे। सीएम का रोड शो सुबह 10 बजे ही शुरू कर दिया जाएगा। सीएम का रोड शो बल्लभगढ़ विधानसभा से शुरू होकर तिगांव विधानसभा में पहुंचेगा। तिगांव विधानसभा के बाद एनआईटी में रोड शो का समापन होगा।

सीएम का रोड शो मेयर पद की प्रत्याशी प्रवीण जोशी के साथ वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों के हक में वोट मांगने के लिए किया जा रहा है। सबसे पहले भाजपा के बड़े नेताओं वोट मांगने के लिए फरीदाबाद में रोड शो और जनसभा की जा रही है। भाजपा को इस रोड शो और जनसभा के उम्मीद है कि लोग सीएम से प्रभावित होकर चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे।


चारों विधानसभाओं में रोड शो खत्म करने के बाद फरीदाबाद के सेक्टर 10 में सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में फरीदाबाद की सभी विधानसभाओं से जनता और बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचेंगे। मंच के माध्यम से सीएम वोटरों को संबोधित करेंगे और बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की भी अपील करेंगे।

No comments :

Leave a Reply