HEADLINES


More

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में 700 से ज्यादा युवाओं की भागीदारी

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 8 February 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 8 फरवरी - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने आज एक दिवसीय रोजगार मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें लगभग 70 कंपनियों हिस्सा लिया। रोजगार मेले का आयोजन आरबी परफेक्ट मार्ट फाउंडेशन, फरीदाबाद और डिविजनल रोजगार कार्यालय, फरीदाबाद के समन्वय और सहायता से किया गया।

इस कार्यक्रम में युवा सशक्तिकरण एवं

उद्यमिता तथा खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने भाग लिया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर, कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. राजेश कुमार आहूजा, मंडल रोजगार अधिकारी श्री योगेश कुमार और आरबी परफेक्ट मार्ट फाउंडेशन के अधिकारी मौजूद थे। सभी विषयों के स्नातकों के लिए आयोजन रोजगार मेले युवाओं की उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली। मेले में 700 से अधिक छात्रों ने संभावित करियर अवसरों के लिए पंजीकरण कराया। कंपनियों द्वारा छात्रों को 3 लाख से 10 लाख रुपये तक के वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई थी।

खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने मेले का अवलोकन किया तथा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा की गई पहल की सराहना की। उन्होंने युवाओं से ऐसे अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया। 
कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों की शैक्षणिक उत्कृष्टता तथा औद्योगिक मांग के बीच एक सेतु का काम करते है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने रोजगार संबंधी जरूरतों पर ध्यान देने के साथ-साथ अपने उद्यमशीलता कौशल को भी निखारें। उन्होंने रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रकोष्ठ के प्रयासों की सराहना की तथा भाग लेने वाली कंपनियों के प्रति आभार जताया। कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने भी रोजगार मेले के आयोजन एवं छात्रों की उत्साहजनक भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की। 
प्रशिक्षण एवं रोजगार अधिकारी प्रो. राजेश कुमार आहूजा ने बताया कि वर्ष 2024-25 के उत्तीर्ण छात्रों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किये जा रहे प्लेसमेंट अभियान को लेकर कंपनियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। अब तक 396 छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट हो चुका है। हालांकि, विगत वर्ष कैंपस प्लेसमेंट अभियान में 697 छात्रों को प्लेसमेंट प्राप्त हुआ था। इस समय कैंपस प्लेसमेंट के लिए 450 से अधिक कंपनियां नियमित रूप से विश्वविद्यालय का दौरा कर रही हैं। रोजगार मेले को सफल बनाने में रोजगार एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के अंतर्गत छात्र उड़ान क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments :

Leave a Reply