HEADLINES


More

रिटायर्ड कर्मचारी संघ फरीदाबाद ने राजेश नागर तथा मूलचंद शर्मा को 12 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन दिया

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 8 February 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद  8  फरवरी। रिटायर्ड कर्मचारी संघ फरीदाबाद के प्रधान नवल सिंह नरवत की अगवाई में राज्य कमेटी के आवाहन पर आज तिगांव विधान सभा से विधायक एवं हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री  राजेश नागर तथा बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा को 12 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन दिया। जो कि  मुख्यमंत्री के नाम से प्रेषित था। जिसमें मुख्य रूप से मांग थी कि कोमूट की गई पेंशन की राशि को 10 वर्ष 8 माह के बाद काटना बंद किया जाए। पेंशनर्स को 65 वर्ष की आयु पर 10% व 75 वर्ष की आयु पर 20% की बेसिक वृद्धि दी जाए, मेडिकल भत्ता ₹3000 मासिक बिना शर्त के दिया जाए एवं कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए। कोरोना काल के 18 महीने का महंगाई भत्ते का बकाया एरिया दिया जाए, पारिवारिक पेंशनर्स को एल. टी.सी. की सुविधा दी जाए वरिष्ठ नागरिकों को ए. सी. व वोल्वो निजी बसों, रेलवे एवं हवाई जहाज यात्रा में किराए में रियायत सुविधा दी जाए। कर्मचारी द्वारा 6 माह से अधिक सरकारी सेवा करने के बाद सेवा निवृत होने पर एक वेतन वृद्धि दी जाए, रिटायर्ड पी.टी.आई./ ड्राइंग टीचर को उनकी 10 साल के नियमित सेवा का पूरा लाभ दिया जाए, कोऑपरेटिव स्थानीय निकाय व मान्यता प्राप्त स्कूलों के रिटायर्ड कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन कम से कम ₹20000 दी जाए। प्रेस सचिव सत्यपाल नरवत व जिला सचिव लज्जाराम ने बताया कि मंत्री ने एवं विधायक जी


ने सभी मांगों  को जायज ठहराते हुए प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि ज्ञापन को माननीय मुख्यमंत्री जी को भेज देंगे और वे खुद भी इन मांगों को विधानसभा में उठाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में राज्य के उपप्रधान यू. एम. खान, जिला उपप्रधान जयपाल चौहान, बड़खल ब्लॉक के प्रधान रतिराम, फरीदाबाद ब्लॉक प्रधान शाहवीर खान, रामप्रसाद, कासिम अली, लालचंद चौहान, श्रीमती आशा शर्मा, राज्य उपप्रधान, नरवारा देवी, भरतलाल शर्मा, श्री जगदीश नरवत, खजान सिंह कोषाध्यक्ष, चन्दर सिंह नरवत आदि सम्मिलित हुए।

No comments :

Leave a Reply