HEADLINES


More

बल्लबगढ-मोहना सडक निर्माण हेतु 60 दिनों के लिए बंद

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 4 February 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद – पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के दिशा निर्देश पर यातायात पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। 

आमजन को सूचित किया जाता है कि बल्लबगढ-मोहना सडक निर्माण हेतु गुप्ता होटल से थाना आदर्शनगर तक के मार्ग को आगामी 60 दिनों के लिए बंद किया गया है। इस सडक पर आने जाने वाहन चालक गुप्ता होटल से दाएं मुडकर मलेरना रोड से होते हुए सेक्टर -64/65 डिवाडिंग रोड से गुजरते हुए सेक्टर-64 महिला थाना बल्लबगढ़ के सामने से गुजरकर पुलिस याना आदर्श नगर के पास से मोहना रोड की तरफ आ व जा सकते हैं। यातायात पुलिस द्वारा अगले आदेश तक उपरोक्त मार्गों का रूट परिवर्तन किया गया है। यातायात पुलिस की सभी नागरिकों से अपील है कि उपरोक्त निर्माण कार्य के दौरान अपनी यातायात को सुगम बनाने के लिए एडवाइजरी का पालन करें।

यातायात सहायता के लिए 0129-2225999 पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments :

Leave a Reply