HEADLINES


More

38वें सूरजकुंड मेले का उद्घाटन किया केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने

Posted by : pramod goyal on : Friday, 7 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

  फरीदाबाद में 38वें सूरजकुंड मेले का शुभारंभ हो चुका है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान नायब सैनी और गजेंद्र शेखावत ने मंच से लोगों का संबोधन दिया। बता दें कि यह मेला 7 फरवरी से 23 फरवरी तक चलने वाला है। इसमें भारत के अलावा विदेशों से लाखों लोग शामिल होंगे। साथ ही मिस्र, सीरिया, अफगानिस्तान, बेलारूस म्यांमार समेत कुल 42 देशों के कुल 648 कलाकार इस मेले में हिस्सा ले रहे हैं, जो अपनी हस्तशिल्प कला का प्रदर्शन करेंगे।

सूरजकुंड मेले में अनेक देशों से आए कलाकारों ने प्रदर्शनी और स्टॉल लगाया हुआ है। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री शेखावत सूरजकुंड मेले में स्टॉल देखते हुए नजर आए। कलाकारों की प्रस्तुति को देखकर नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री ने उनके पास बैठकर फोटो भी खिंचवाई।


इसके अलावा ओडिशा के रामचंद्र साहू के हस्तशिल्प को देखकर सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कलाकार रामचंद्र साहू से बात करते हुए उनकी पीठ भी थपथपाई और द्वारा बनाए गए शिल्प के बारे में जानकारी ली। बता दें कि ओडिशा से आए कलाकार रामचंद्र साहू ताड़ ने पत्तों पर पेंटिंग बनाई है। इसके अलावा मेले में बहुत से कलाकार प्रस्तुति देते दिखाई दिए।

No comments :

Leave a Reply