नई दिल्ली:
दिल्ली चुनाव के परिणाम आने में अभी 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है लेकिन राजधानी में अभी से सियासी पारा चढ़ने लगा है. चुनावी नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर लगाए गए आरोपों को लेकर अब बीजेपी भी हमलावर दिख रही है. वहीं उन पर ACB का शिकंजा भी कस गया है. जांच के आदेश के बाद ACB की टीम केजरीवाल के घर पहुंच गई है. दरअसल बीजेपी ने केजरीवाल
के इन आरोपों को लेकर दिल्ली के उप-राज्यपाल (LG) को एक पत्र लिखकर शिकायत की थी.
LG ने बीजेपी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस पूरे मामले की जांच कराने का आदेश दिया है. दिल्ली के LG ने इस मामले की जांच ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) को सौंप दी है. बताया जा रहा है कि ACB की टीम इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ करने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार उधर, इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी भी अब ACB के पास जाने और बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का मूड बनाती दिख रही है.
No comments :