//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। फरीदाबाद नगर निगम चुनावों में वार्ड नम्बर 37 के निर्दलीय उम्मीदवार वासुदेव अरोड़ा के लिये मतदाता स्वंय
वासुदेव अरोड़ा बनकर वोट माँग रहे हैं। उनकी चुनावी सभाओं में बहुत भीड़ उमड़ रही है और हर मतदाता की एक ही आवाज़ है कि वासुदेव अरोड़ा का
सुशील स्वभाव बाकि सभी उ
म्मीदवारों पर भारी पड़ रहा है और उनकी निस्वार्थ सेवाभावना का हर मतदाता कायल है उनकी यही अच्छाईयाँ
उनको बाकि उम्मीदवारों से बहुत आगे ले जाती हैं।वासुदेव अरोड़ा प्रत्येक सभा में जनता से अपील करते हुए कह रहे हैं कि मैं न तो नेता हूँ और न ही नेता बनना मेरा
सपना है मेरा जूनून सिर्फ और सिर्फ अपनी जनता की सेवा करना है .
वासुदेव अरोड़ा ने बिना किसी सरकारी पद के सिर्फ अपने संर्घष से 7-10 मर्किट को पक्का करवाकर सैंकड़ों लोगों के व्यापार को बचाया है इसलिये मर्किट के सभी दुकानदारों को
वासुदेव अरोड़ा अपने परिवार की तरह चाहते हैं और उनके सुखदुख में हमेशा खड़े रहते हैं और मार्किट के दुकानदार भी उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानते हैं तथा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं।
No comments :