//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी SEC 19 की टीम ने सट्टा खाई करने वाले आरोपी हितेश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 24 फरवरी को पुलिस चौकी कि टीम बडकल चौक एरिया में गस्त पर थी गस्त के दौरान टीम को सट्टा खाई करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी हितेश वासी डा.अम्बेडकर नगर दिल्ली को फ्रेन्डस कालोनी रेलवे ट्रेक के पास से सट्टा खाई करते हुए काबू किया है। मौके पर आरोपी से 2550/-रु नकद व सट्टा पर्ची बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना ओल्ड में जुआ की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।
No comments :