HEADLINES


More

फरीदाबाद में HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 7 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। हालांकि हरियाणा में अब तक इस वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं।

सिविल अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि इस वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह कोई नया वायरस नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के दौरान अपनाए गए एहतियात उपाय इस वायरस से भी बचाने में मददगार हो सकते हैं।


डॉ. अशोक ने सलाह दी कि यदि किसी को तीन दिनों से ज्यादा बुखार, जुकाम, खांसी या सांस लेने में परेशानी हो, तो उसे तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। साथ ही, भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है।

No comments :

Leave a Reply