HEADLINES


More

पत्रकार मुकेश चंद्राकर का निर्मम हत्या के विरोध मे जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर पत्रकारों ने किया रोष प्रकट

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 7 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। लघु सचिवालय सेक्टर 12 जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया फरीदाबाद के पत्रकार संघ अध्यक्ष समाजसेवीडॉ. मोहन तिवारी के नेतृत्व में विभिन्न संघ से जुड़े पत्रकार संगठन के पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध मे जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर रोष प्रकट किया। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ने पत्रकारिता जगत को झकझोर कर रख दिया है। इस नृशंस घटना के विरोध में वरिष्ठ पत्रकार मोहन तिवारी के नेतृत्व में जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर एकजुट होकर आक्रोश व्यक्त किया गया।

      संघ के अध्यक्ष मोहन तिवारी ने इस हत्या की कठोर


निंदा करते हुए प्रधानमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला उपायुक्त साहिल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई कि हत्यारों को शीघ्रता से सख्त से सख्त सजा दी जाएपीड़ित परिवार को पर्याप्त 50 लाख की मुआवजा प्रदान की जाए। साथ हीपूरे राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की अपील की गई है। मोहन तिवारी ने कहा की छत्तीसगढ़ के रहने वाले पत्रकार मुकेश चंद्रकार के पोस्टमार्टम में रूह कंपा देने वाली नृशंसता सामने आई है। उसके लीवर टुकड़ों में मिले हैं। पसलियां टूटींसिर पर 15 फ्रैक्चरहार्ट फटा हुआ और गर्दन टूटी हुई मिली है।

    पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया की अपने कॅरियर में इतनी बुरी स्थिति में कोई शव नहीं देखा है। पत्रकार मुकेश की हत्या से लगता है की आरोपियों ने पहले पीछे से वार किया और जब वह गिर गया तो उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए हैजिससे पलभर में ही उसकी मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम करने वालों डॉक्टरों के मुताबिक कि मुकेश का हार्ट फट गया था उसकी एक कॉलर बोन भी टूट गई थी। इस घटना पर वरिष्ठ पत्रकार पंकज माथुर,राकेश सुकवारियाहरकुलिश पांडेयरितेश कुशवाहा,गोविंदआकाश,दिनेश कुमारबेनजीर हाशमी ने एक शुरू में कहा की बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की घटना से समस्त राज्य के पत्रकार आक्रोशित हैं। 

उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि पत्रकार की कलम को रोकने का प्रयास प्रशासनिक स्तर पर ठेकेदारभू माफियाशराब माफिया अन्य माफियाओं द्वारा किया जा रहा है। बता दें की स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव सड़क घोटाले में आरोपी एक ठेकेदार के परिसर में सेप्टिक टैंक में मिला थाजिसका खुलासा मुकेश ने हाल ही में एनडीटीवी पर किया थाजहां वे बतौर योगदानकर्ता काम करते थे। यह घटना छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुई थी। वे पिछले कुछ दिनों से लापता थे। फरीदाबाद के पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

No comments :

Leave a Reply