//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में तहसीलदार नेहा सरन जमीन बिक्री के मामले में फंस गई हैं। मामला फरीदाबाद NIT स्थित एक औद्योगिक प्लाट की नीलामी से जुड़ा है। करोड़ों रुपए का यह प्लाट किसी दूसरी कंपनी का था लेकिन उसे किसी और कंपनी का बताकर नीलामी करा दी गई। इस बारे में तहसीलदार को बताया भी गया लेकिन उन्होंने प्लॉट के असल मालिक की बात भी नहीं सुनी।
यही नहीं, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट और डिप्टी कमिश्नर ने इस कार्रवाई को रोकने के लिए कहा था लेकिन तहसीलदार ने वह बात भी नहीं मानी। मामला पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद बड़खल तहसीलदार नेहा सरन के खिलाफ जालसाजी की FIR दर्ज हो गई। तहसीलदार के साथ इस मामले में नव भारत पेंट्स के मालिक दीपक मनचंदा, राकेश दीवान और पुलकित दीवान को भी IPC की धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत दर्ज FIR में नामजद किया गया है।
No comments :