//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद जिले में नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम में बड़ी कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास के निर्देश पर निगम की टीम ने सड़क किनारे अवैध रूप से मलबा डालने वाले तीन लोगों पर कुल 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
एक्सईएन नितिन कादियान के नेतृत्व में निगम की टीम ने सेक्टर 21 गांव अंखीर और बड़खल रोड का निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि तीनों स्थानों पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मलबा और निर्माण सामग्री डाली गई थी। जिससे आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। प्रत्येक दोषी व्यक्ति पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
No comments :