HEADLINES


More

शेयर मार्किट में इंवेस्टमेंट कराने के नाम पर साइबर फ्रॉड मामले में साइबर थाना सेन्ट्रल टीम ने तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Friday, 31 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर सेन्ट्रल की पुलिस टीम ने शेयर मार्किट में निवेश कराने का झांसा देकर धोखा-धड़ी करने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है।




पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि सेक्टर-89 में रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेक्टर-17 में दी शिकायत में बतलाया कि 07 मार्च को उसके फोन नम्बर को  एक अनजान नम्बर के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप (12A GALLAGHER RE ELITE INVESTMENT EXCHANGE GROUP) में जोड़ा गया। जिसमें काफी सदस्य थे। 28 मार्च को उसको ग्रुप में एक सदस्य का मैसेज आया जिसने अपना नाम मोहन शर्मा उर्फ सौरभ बताया और अपने आपको GALLAGHER  GROUP  का असिस्टेन्ट बतलाया। शिकायतकर्ता की उससे व्हाट्सएप पर बात होती थी। शिकायतकर्ता ने अपने खाते से UPI, IMPS, RTGS से GALLAGHER FAST TRADING ACCOUNT अप्लिकेशन में मोहन शर्मा के द्वारा भेजे गए अलग-अलग बैंक खाता संख्या में ट्रेडिंग के नाम पर पैसे डलता रहा। इस प्रकार शिकायतकर्ता के साथ 47,87,150/-रु का फ्रॉड हुआ। जिसका मामला थाना साइबर सेन्ट्रल में दर्ज किया गया। 

साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास (34) वासी नया बाजार सुजानगढ़ जिला चूरू राजस्थान को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खाते में फ्रॉड के 5 लाख रुपए आए थे। आरोपी ने अपने खाते को 10000/-रु में किसी व्यक्ति को बेचा था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। 

मामले में साइबर पुलिस टीम ने पूर्व में दो आरोपी सर्पदीप और मनबिन्द्र को 4 सितम्बर 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।  

No comments :

Leave a Reply