HEADLINES


More

लंबित मांगों एवं समस्याओं का समाधान न करने से गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने धरना दिया

Posted by : pramod goyal on : Monday, 27 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 27 जनवरी।


डीएचबीवीएन के एसई जितेन्द्र सिंह ढुल द्वारा लंबित मांगों एवं समस्याओं का समाधान न करने से गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने शुक्रवार को

कार्यलय पर धरना दिया और एसई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के यूनिट प्रधान भूप सिंह कौशिक ने की। यूनिट सचिव दिगंबर सिंह द्वारा संचालित इस प्रदर्शन में एएचपीसी वर्कर यूनियन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी,सर्कल सचिव कृष्ण कुमार कालीरमन, एसकेएस जिला प्रधान व ओल्ड युनिट प्रधान करतार सिंह जागलान,वरिष्ठ प्रधान गिरीश राजपूत, सचिव प्रवेश बैंसला, कैशियर सुरेन्द्र शर्मा,सब युनिट प्रधान तरूणा ओबराय, अशोक कुमार , रफीक आदि ने धरने प्रदर्शन संबोधित किया। आंदोलन की अगली कड़ी में 28 जनवरी को ग्रेटर फरीदाबाद डिवीजन और 30 जनवरी को एसई आफिस पर प्रदर्शन किया जाएगा।

 धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी व सर्कल सचिव कृष्ण कुमार कालीरमन ने कहा कि मौजूदा समय में अधिक्षण अभियंता श्री जितेन्द्र सिंह ढुल ने कर्मचारियों किसी भी समस्यायों का समाधान नहीं किया, औपचारिक तौर पर मीटिंगें बार बार बुलाकर कर्मचारियों व यूनियन को गुमराह करने का कार्य बखूबी निभाया । कच्चे कर्मचारियों के तनख्वाह से सरकार के आदेशों के बावजूद चिरायु योजना के तहत ठेका कर्मियों के कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठेका कर्मियों के पीएफ में डेट आफ ज्वाईनिंग गलत अंकित कर दी गई है, उसको बार बार कहने के बावजूद ठीक नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार निगम के कारण फरीदाबाद सर्कल में कार्यरत दर्जनों ठेका कर्मियों को दूसरे सर्कल्स में वेतन मिल रहा है। इस त्रुटि को भी ठीक नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्कल में स्टाफ की भारी कमी और प्रयाप्त संसाधनों के भारी अभाव के बावजूद राइट टू सर्विस एक्ट के तहत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसकी तरफ ना तो निगम मैनेजमेंट कोई ध्यान है और चिरायु योजना के कार्ड लगभग 10 महीने से नहीं बने हैं इस कारण हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा काटे गए कच्चे कर्मचारियों के पैसे वापिस होने चाहिए। बहुत से कच्चे कर्मचारी दुसरे सर्कलों से तनख्वाह ले रहे हैं और कार्य फरीदाबाद सर्कल में कर रहे हैं कुछ कच्चे कर्मचारियों कार्य करते हुए लगभग 10 साल से अधिक समय हो गया है पर वेतन इस अनुभव के अनुसार नहीं मिल रहा है। कुछ कच्चे कर्मचारियों के पी एफ तो उनकी तनख्वाह से कट रहा लेकिन पता नहीं कि वह जमा भी हो रहा है जिससे से घोटाले कि बू आती दिखाई दे रही है जिसकी तरफ ना तो निगम मैनेजमेंट का कोई ध्यान नहीं है। और कच्चे कर्मचारियों को के पी एफ कि ज्वाइन तिथि भी एचकेआरएन व श्री जी मेन पावर की मेल नहीं खाती, जिसके कारण कोई भी कर्मचारी अपना पी एफ जरूरत के समय नहीं निकाल पा रहे हैं। इसकी तरफ भी निगम मैनेजमेंट का कोई ध्यान नहीं है केवल और केवल कच्चे कर्मचारियों के शोषण कि तरफ ही पूरा ध्यान अधीक्षण अभियंता फरीदाबाद महोदय का है। फरीदाबाद जैसे सर्कल में कर्मचारियों को सुविधाएं का टोटा है।ना तो रेनकोट,ना गम बूट,ना टी एन पी,ना अर्थ स्टिक,ना केबल, ना किसी प्रकार का तार, ना बाईकों के लिए कोई पेट्रोल कि व्यवस्था,अनेक जगह पर तो कम्पलेंड सैंटर ही नहीं है जहां है वहां पर ना कोई मेज कुर्सी,ना कोई पंखा, ना कुलर,ना पानी, ना शौचालय हैं। इसके विपरित फरीदाबाद सर्कल में कर्मचारियों कि कमी के वाबजूद तमाम प्रकार कि सुविधाएं ना मिलने के बाद भी सर्कल फरीदाबाद कि बिजली व्यवस्था को बनाए हुए हैं। सर्कल फरीदाबाद में जो प्राईवेट गाडियां लगाई हुई है। उनका लाभ कर्मचारियों को बरसात जैसे मौसम में निगम के अधिकारियों ने नहीं दिया। लगातार गाडियां का उपयोग अधिकारियों द्वारा अपने निजी कार्यों के अभी भी किया जा जा रहा है जिससे सुधार कि बहुत जरूरी है। इन गाड़ियों का लाभ आपातकालीन परिस्थितियों में कर्मचारियों को भी मिलना चाहिए जो कि नहीं मिल रहा है। 
धरना प्रदर्शन में निम्न कर्मचारियों ने हिस्सा लिया राहुल गौर, सुबोध कुमार, प्रकाश सिंह,तिरमेशवर, मनोज,कुमार,शिवराम, अशोक सागर,दीपक शर्मा, तेजेन्द्र सिंह, अनुराग महेन्दरा आदि।

No comments :

Leave a Reply