HEADLINES


More

जे.सी.बोस विश्वविद्यालय ने किया वीर शहीदों को नमन

Posted by : pramod goyal on : Friday, 24 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 24 जनवरी -  जे.सी.बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा युवा फॉर सेवा क्लब द्वारा गणतंत्र दिवस के पूर्व आयोजन में "शौर्य गाथाएं" नामक एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने गीत, संगीत, कविता एवं  शायरी के माध्यम से वीरों को श्रद्धांजलि दी।

विश्वविद्यालय के कलाम चौक पर आयोजित कार्य

क्रम का उद्देश्य देश के वीर शहीदों और महान राष्ट्र नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और उनके बलिदान से प्रेरणा लेना रहा। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से वीर रस से ओत-प्रोत कविताएं, भाषण और गीत प्रस्तुत किए, जिन्होंने पूरे विश्वविद्यालय परिसर को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। इन रचनात्मक प्रस्तुतियों ने न केवल उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर किया, बल्कि राष्ट्रप्रेम की भावना के प्रति प्रेरित किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने कार्यक्रम को सराहा और विद्यार्थियों को वीर सेनानियों के संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इन महान विभूतियों के बलिदान से हमें न केवल अपने दायित्वों का बोध होता है, बल्कि अपने देश के प्रति प्रेम और सेवा का संकल्प भी मजबूत होता है।
संचार एवं मीडिया तकनीकी के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को खूब उत्साहित किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और वीर शहीदों व महान राष्ट्र नायकों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

No comments :

Leave a Reply