HEADLINES


More

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था व रिहर्सल को लेकर पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने किया निरीक्षण

Posted by : pramod goyal on : Friday, 24 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:-  भारतवर्ष में 26 जनवरी को गणतंत्र के रुप में मनाया जाता है जिस अवसर पर जिला मुख्यालय स्तर पर परेड व संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजरोहण किया जाकर परेड की सलामी ली जाती है। जिस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर प्रयाप्त पुलिस बल तैनात किया जाता है। जिला फरीदाबाद में 26 जनवरी ग


णतंत्र दिवस समारोह में माननीय राज्यपाल हरियाणा द्वारा ध्वजरोहण करके परेड की सलामी ली जाएगी। जिस संबंध में आज पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता IPS ने समारोह स्थल सेक्टर-12 पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा ड्युटियों व कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण किया।    


पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल की 4 प्लाटून परेड में शामिल होगी जिसमें एक महिला प्लाटून भी होगी। प्रतीक गहलोत IPS द्वारा का परेड का नेतृत्व किया जाएगा। इसी के साथ हरियाणा पुलिस का ब्रॉस बण्ड भी परेड कार्यक्रम में शामिल होगा तथा डॉग शो व घोडा पुलिस का भी शो होगा। 

उन्होने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि सुरक्षा के मद्देनजर 2000 के करीब पुलिस कर्मचारी ड्युटी पर तैनात रहेगें, 12 सहायक पुलिस आयुक्त हाथों में कानून व्यवस्था की कमान रहेगी। फरीदाबाद के साथ लगते दिल्ली के बॉर्डर क्षेत्र बदरपुर, पहलादपुर, शूटिंग रेंज, दुर्गा बिल्डर, मांगर होते हुए छतरपुर जाने वाले रोड पर पुलिस के नाके लगाए हुए है जहां पर लगातार चेकिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त समारोह स्थल के चारो तरफ IOCL टी पॉइंट सेक्टर-9,12 व 13, फोर्ड/ एस्कोर्ट कम्पनी, सेक्टर-15 रेड लाइट, सैशन कोर्ट और थाना सैन्ट्रल के सामने नाके लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रवेश द्वारा पर 6 DFMD लगाए गए है। सिनिफर डॉग टीम व एंटी डिस्पोजल टीम को भी नियुक्त किया गया है। 

इसके अतिरिक्त बल्लबगढ़ व NIT में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजरोहण किया जाएगा। जहा पर प्रयाप्त संख्य पुलिस बल नियुक्त किया गया है।   


यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए है तथा समारोह के लिए 2 अलग-अलग स्थनों पर वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 25 जनवरी रात्रि 10.00 बजे से लेकर  26 जनवरी दोपहर 1.30 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जिस संबंध में यातायात पुलिस द्वारा भी नाके लगाए जाएगे। 

उन्होंने और अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि फरीदाबाद पुलिस के थाना व चौकी के पुलिस कर्मचारियों द्वारा बस स्टैण्ड,  होटल, ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, साइबर कैफे, धार्मिक स्थलों, मैट्रों स्टेशन, मोबाईल फोन व SIM विक्रता इत्यादि स्थानों पर लगातार चेकिंग की जा रही है, साथ ही अपराध शाखाओं द्वारा भी लगातार चेकिंग जारी है। आमजन से अनुरोध है कि किसी भी संधिग्द परिस्थिति में डायल 112 व फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रुम नम्बर 9999150000, 0129 2227200 पर पुलिस को सूचना दें।  

No comments :

Leave a Reply